उत्तराखंड हरिद्वार

मैराथन दौड प्रतियोगिता में युवा दिखायेंगे अपना दमखम,15 सितंबर को किया जा रहा आयोजन

हरिद्वार।
रूड$की -लक्सर रोड पर स्थित ढंढेडी गांव में आगामी 15 सितंबर को मैराथन दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 800 और 1600 मीटर की दौड में युवा अपना दमखम दिखायेंगे। विजेताओं के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
ढंढेडी औद्योगिक क्षेत्र विकास सोसायटी, ढंढेरी यूथ फाउंडेशन वूमैन एम्पावरमेंट क्लब आफ इंडिया, ग्राम  पंचायत ढंढेडी  एवं रैंकर्स न्यूज के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत घर ढंढेडी में दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रात: 09 बजे से आयोजित मैराथन दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम संयोजक पंकज शांडिल्य ने बताया कि मैराथन दौड प्रतियोगिता में 800 मीटर (आयु 15—18 वर्ष)एवं 1600 मीटर( 18 वर्ष सेअधिक) की दौड होगी। उन्होंने कहा कि विजेताओं को क्रमश: पहले, दूसरे  एवं  तीसरे स्थान पर रहने  पर 2100,1100 एवं 551 रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वाति गोयल, आभा टेकड़ीवाल निदेशक वाइटवेव साइंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली,  उद्योगपति राकेश कुमार गोयल, उद्योगपति सुरेश  टेकड़ीवाल, उद्योगपति मनीष उपाध्याय, ग्राम प्रधान विकास सैनी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2024 है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से निशुल्क है।
रजिस्ट्रेशन के लिए ढंडेडी यूथ फाउंडेशन के कार्यालय पता निवास धर्म ङ्क्षसह सैनी, ढंडेडी या दूरभाष नं—7५5२४५35४, 89५८68६68, 8५७4२2२८7 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *