Uncategorized

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाया निकाय चुनाव में फर्जीवाडे का आरोप

हरिद्वार।
युवा कांग्रेस जिला यक्ष कैश खुराना ने प्रेस को जारी बयान में आरोप लगाया कि फर्जीवाड़ा कर बीजेपी प्रत्याशियों को जिताया गया। प्रत्येक वार्ड के स्थानीय निवासियों के नाम वोटर लिस्ट से काटकर दूसरे लोगों के नाम बीएलओ द्वारा छुड़ाए गए। कई एसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । जिसमें वोट डालने वाले को अपनी कालोनी, घर के बारे में जानकारी नहीं थी। वोट डालने के लिए बाहर से लोगों को लाया गया। उन्होंने कहा कि इसमें हरिद्वार विधानसभा में आने वाले वार्डों के स्थानीय लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले। आज भी अगर प्रशासन सही से जांच करे तो कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सहित पार्षद भी जीत हासिल करेंगे। बीजेपी के नेता जानते थे कि स्थानीय जनता उनसे नाराज है। इसलिए फर्जी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए। यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। बीएलओ से पूछताछ होनी चाहिए। किसके कहने पर फर्जी वोटर लिस्ट जारी की गई। पीठासीन अधिकारियों ने भी कोई आधार कार्ड, वोटर कार्ड नहीं जांचे। कांग्रेस के अभिकर्ताओ को डराया धमकाया गया। बीजेपी की यह जीत जनता के साथ धोखा है। बीजेपी जनता से उनके वोट डालने का अधिकार छीन रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *