हरिद्वार।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल पेश करने को राज्य के लिए के एेतिहासिक दिन बताया है। मदन कौशिक नेे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वादा किया था कि सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो यूसीसी बिल लागू किया जाएगा। इस बिल से एक आेर जहां महिलाएं अधिकार संपन्न होगी। वहीं इस बिल का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिलेगा। यूसीसी के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों, के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पेश किया गया समान नागरिक संहिता बिल निश्चित रूप से सशक्त भारत की दिशा में बढ$ता हुआ एक मजबूत कदम है।