हरिद्वार/ कालू वर्मा।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली 32 वर्षीय महिला गुड़िया देवी पुत्री देवी शंकर, निवासी गांव गडरिया, तहसील हालानी, बुधवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी में गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी।
घटना के समय वहां मौजूद जल पुलिस के जवान सनी कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। तत्पश्चात महिला को हर की पैड़ी चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है।















































