हरिद्वार

महिला को रोडवेज बस ने कुचला मौत

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के चालक ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। महिला अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थी। बस पुलिस के कब्जे में है।
नगर कोतवाली अंतर्गत भूपतवाला स्थित दूधाधारी चौक के पास स्कूटी में पति के साथ जा रही महिला थी। सड$क पर गड्डे होने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी। महिला सडक़ की दूसरी तरफ गिर गयी। पीछे से रोडवेज की बस आ रही थी। चालक ने ब्रेक भी लगाई पर बस का टायर महिला के ऊपर से उतर गया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी आशीष नेगी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका की शिनाख्त सुशीला (62) पत्नी सोवन सिंह निवासी छिद्दरवाला देहरादून के रुप में हुई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *