हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति का एटीएम में टप्पेबाज ने कार्ड बदल दिया। इसके बाद खाते से एक लाख 10 हजार की रकम साफ कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया की विनोद कुमार निवासी शिवलोक कलोनी रानीपुर ने तहरीर दी कि पांच जुलाई की रात में रानीपुर मोड$ के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गए थे। 25 हजार की नकदी एटीएम से निकाल ली। तभी एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम में पहुंच गया। जिसने बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। आरोप है कि छह जुलाई को खाते से एक लाख 16 हजार की नकदी निकाल ली गई। जिसका पता तब चला जब फोन पर मैसेज आया। तुरंत बैंक में शिकायत दर्ज कराते हुए खाते को ब्लाक कराया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।