हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने कोतवाली में काटा हंगामा
हरिद्वार।
नितेश झा हत्या मामले में नो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर परिजनों ने कोतवाली में हंगामा कर धरना दिया।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते 29 जून देर रात कार टकराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान बीच बचाव कराने आये युवक नितेश झा को दूसरे पक्ष के युवक द्वारा कंटीले तार लिपटे बेसबाल के बल्ले से सिर पर वार कर गंभीर घायल कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के नो दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई है। पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि पुलिस कई दिन से दो दिन में आरोपियो की गिरफ्तारी की बात कर रही है लेकिन नो दिन बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से नही की गई। कहा कि हत्यारोपी शिवालिक नगर के रहने वाले है, धन सम्पन्न है पुलिस राजनैतिक दबाव के चलते आरोपियो का बचाव कर रही है। कहा कि यदि आरोपी कोई गरीब घर का होता तो कभी का पुलिस उसे पकड कर अंदर कर देती। परिजनो ने कहा कि वह अपने मृतक पुत्र को न्याय दिलाकर ही दम लेगे चाहें उन्हें न्याय लिए मुख्यमंत्री के घर भी जाना पडे। मंगलवार को दर्जनो लोगो ने रानीपुर कोतवाली में हंगामा कर धरना दिया। वहीं हंगामा कर रहे मृतक नितेश झा के परिजनो को रानीपुर कोतवाल विजय सिंह द्वारा दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद परिजन दो दिन बाद आने की बात कहकर वापस अपने घर चले गए।