हरिद्वार।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद हरिद्वार के मुस्लिम समुदाय में भी उबाल आ गया है। जहां एक और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शादाब शम्स का पुतला फूंका तो वही सोशल मिडिया पर भी शम्स के बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी है। बयान में मुस्लिम समुदाय को की गई टिप्पणी के बाद लोग लगातार शादाब शम्स का विरोध कर रहे है और उनके खिलाफ नाराजगी व्यक्त कर रहे है।
वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा विरोध देखने को मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा जुमे और ईद की नमाज के दौरान भी वक्फ बिल का विरोध किया और बाजु पर काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया था। इसी बीच जनपद में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है। उनके द्वारा वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुस्लिमों को लेकर दिए गए अपने बयान में मुस्लिम समुदाय के ऊपर की गई टिप्पणी से लोग नाराज है। उनके विवादित बयान के बाद बुधवार को ज्वालापुर के मुस्लिम लोगों ने विरोध व नाराजगी जताते हुए शादाब शम्स का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की। शादाब शम्स ने अपने बयान में वक्फ बिल का विरोध करने वालों को राजनीतिक मुसलमान व मुसलमान न होने की बात कही थी। उनके इस बयान से मुस्लिम समुदाय में रोष फैल गया। जिसके बाद लगातार बड$ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शादाब शम्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी नाराजगी व्यक्त कर रहे है। साथ ही तरह-तरह की खरी—खोटी भी सुना रहे है।