हरिद्वार।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज धीमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि अन्य प्रदेशों की तरह उत्तराखंड में भी विश्वकर्मा समाज के लोगों के सामाजिक आॢथक उत्थान हेतु उत्तराखंड में भी विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए। जिससें इन्हें विकास क ी मुख्य धारा में लाने के लिए समाज की केवल भागीदारी ही नहीं बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा किया जा सकेंगे। उन्होंने कहा छत्तीसगढ$ सहित भारत के कई राज्यों में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन हो चुका है तो वहीं मध्य प्रदेश में विश्वकर्मा महापंचायत के दौरान वहां के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री शिवराज चौहान द्वारा की गई घोषणा के बाद अभी यह मांग प्रत्येक प्रदेश में विश्वकर्मा समाज द्वारा उठाई जा रही है मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था बोर्ड के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। जिसके चार सदस्य होंगे 1 नवंबर को रुडकी नगर निगम टाउन हाल में आयोजित होने वाले विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन में विश्वकर्मा समाज की अन्य मांगों के अलावा उत्तराखंड में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के गठन करने और एक प्रदेश में एक जाति को एक ही कैटेगरी में रखने की मांग भी जोर-शोर से उठाई जाएगी। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा के अलावा भारत के राज्यों प्रदेश अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारी विश्वकर्मा समाज के घर-घर पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पुष्कर राज विश्वकर्मा विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद धीमान, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र धीमान, भूपेंद्र धीमान, राजू धीमान, संदीप धीमान श्यामलाल धीमान आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं।