प्रदेश व्यापार मण्डल (रजि0) उत्तराखंड की बैठक रामलीला भवन पोस्ट ऑफिस हरिद्वार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने की, एवं संचालन जिलाध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने किया, बैठक को सम्भोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने कहा की पुरे प्रदेश में व्यापारी प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़ रहा है, उन्होंने सरकार से मांग की बाढ़ ग्रसत क्षेत्र में हुए व्यापारियों के नुकसान की भरपाई सरकार करें व्यापारी को मुआवजा देना चाहिए, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की कार्यसमिति से विचार विमर्श कर युवा जिलाध्यक्ष पद पर विशाल गोस्वामी, को मनोनीत किया गया है सुमित अरोड़ा ने कहा की हरिद्वार में संगठन को मजबूत कर इकाई को गठन करने व् अन्य जिलों में व्यापारी को जोड़ने का कार्य चल रहा है जिलाध्यक्ष सर्वेशवर मूर्ति भट्ट ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेश सुखीजा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया, जिला महामंत्री अजय अरोड़ा व् जिला प्रवक्ता मनोज सिरोही ने कहा की सरकार को व्यापारियों के साथ बैठक कर व्यापारी आयोग के गठन को लेकर चर्चा करनी चाहिए, महानगर अध्यक्ष किशन बजाज व् शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा की जगह जगह मिट्टी के ढेर लगे होने से रोज लोगो को चोट लग रही है व् दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने डीएम हरिद्वार से मांग की बाज़ारो व् भीमगोड़ा हरकी पौड़ी मार्ग से तत्काल सफाई करवा कर मार्ग को दुरुस्त करें, प्रदेश सचिव दीपक गौनियाल व् चन्दर शेखर गोस्वामी ने नव नियुक्त पदाधिकारीयों फूल मलाओ से स्वागत किया, बैठक में मुख्य रूप जिला महामंत्री अजय अरोड़ा, राजेश शर्मा,जिला प्रवक्ता मनोज सिरोही,शहर महामंत्री विमल सेक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, महामंत्री रिक्की अरोड़ा हरकी पौड़ी व्यापार मण्डल ,राजेश सुखीजा,आदित्य गोस्वामी, सीतापुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष नितिन चौहान, अकरम अंसारी, कनखल से कमल राजपूत, मधुर अरोड़ा,आदि उपस्थित रहे