हरिद्वार।
रविवार को रसूलपुर मीठी बेरी की क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी सैनी ने ग्रामीणों सहित रवासन नदी में चल रहे रीवर ट्रेनिंग खनन चुगान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के समर्थन में भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान भी रवासन नदी पहुंची। भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने रवासन नदी में चल रहे रीवर ट्रेनिंग खनन चुगान का विरोध किया। उन्होंने कहा की नदी में पट्टा धारको ने चुगान के लिए पोकलैंड मशीने लगा रखी है। जिससे निकट भविष्य मे गाँव का अस्तित्व और रवासन नदी का पुल खतरे की जद में आ सकता है। उन्होंने कहा कि मशीनीकरण खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाए और क्षेत्र के मजदूरों द्वारा चुगान कराया जाना चाहिये। जिससे क्षेत्र के गरीब मजदूरों को भी रोजगार का अवसर मिल सके। क्षेत्र पंचायत सदस्य पिंकी सैनी का कहना है कि मशीनों से किये जा रहे खनन से नदी में गहरे गहरे गड्ढे हो जाएंगे जिससे बरसात के दिनों में रवासन नदी पर बने पुल को खतरा हो सकता हैं। वही गांव की आेर कटाव कर रहीं नदी से गांव को खतरा हो सकता हैं। प्रदर्शनकारियो में प्रमुख रूप से नन्द किशोर सैनी, सुरेन्द्र सिंह रावत, पंकज चमोली, भाजपा लालढांग मण्डल अध्यक्ष सीमा चौहान सरिता अमोली, दिनेश बडोला,मनोज , पूर्व प्रधान जगपाल सिंह ग्रेवाल,तारा सिंह,अगिवेश, प्रेम ,ललित ,सोहन, अरविंद बृजपाल मुकेश राजकुमार भान सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।