लक्सर।
पुलिस की कार्यशैली से निराश होकर एक महिला ने न्यायालय की शरण ली है। महिला ने नगर में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान संचालित करने वाले भाजपा नेता पर मोबाइल देने के बहाने उसे दुकान में खींचकर उसके साथ छेडखानी करने व इसका विरोध करने पर उसके परिवार को किसी भी झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
नगर की एक महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर नगर में मोबाइल रिपेयर की दुकान संचालित करने वाले एक भाजपा नेता पर आरोप लगाया है कि उसने विगत छह जून को अपना मोबाइल फोन उसे ठीक करने के लिए दिया था। महिला का आरोप है कि जब वह करीब एक सप्ताह बाद दुकान पर अपना मोबाइल फोन लेने के लिए गई थी, तो भाजपा नेता ने जबरदस्ती उसका हाथ पकड कर उसे अपनी दुकान में खींचने का प्रयास किया था। तथा साथ ही उसे कहा था कि अगर नया फोन लेना है तो वह उसके साथ दिल्ली चले। इसका विरोध करते हुए महिला ने बड$ी मुश्किल भाजपा नेता से अपना हाथ छुड$ाया। उक्त संबंध में उसने लक्सर सीआे मनोज ठाकुर के कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
महिला ने प्रार्थना पत्र में कहा कि 22 जुलाई को उसने एसएसपी को भी उक्त संबंध में एक शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की थी। किंतु इस संबंध में कहीं से भी कोई कार्रवाई नही हुई। जबकि आरोपित उसे लगातार धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि भाजपा नेता की धमकी से वह तथा उसका परिवार पूरी तरह से घबराए हुए है। पुलिस की कार्यशैली से निराश होकर ही उसने न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय से आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।