वाहन चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने तीन दिन पहले क्षेत्र से लोडर वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी किया गया लोडर वाहन अलावा निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर को वादी तस्लीम पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर ने तहरीर दी कि चोर उसका लोडर वाहन (छोटा हाथी) भाईचारा होटल रेलवे रोड ज्वालापुर से चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरी करने वाले की पहचान के प्रयास किए। फुटेज में एक संदिग्ध को क्षेत्र में घूमते देखा गया। चोरी के खुलासे के लिए बनायी गयी टीमें तलाश कर रही थी। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर रानीपुर झाल नहर पटरी पर आरोपी को चोरी किए गए लोडर वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम फरमान पुत्र निसार निवासी मोहल्ला कैथवाड$ा ज्वालापुर बताया। पूछताछ करने पर आरोपी की निशानदेही पर छोटा हाथी से मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जिसे उसने हरिलोक तिराहे के पास देसी शराब के ठेके के पास चोरी किया था। वाहन स्वामी प्रदीप कुमार पुत्र चतर सिंह निवासी अंबेडकर नगर ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कराया हुआ था। आरोपी के विरुद्ध चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।