ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गृह अपने गोचर में परिवर्तन करते है जिसका प्रभाव पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। साथ ही गोचर में शुक्र अपना ही अलग स्थायित प्रधान करता है अधिकतर यह वृष राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है साथ ही साथ यह भूमि वाहन और भौतिक सुखों को देने वाला होता है। वर्षभ राशि के लिए 16 अप्रैल को गुरु भी उदय होंगे व शुक्र भी मई में उदय हो जाएंगे।।इस समय आर्थिक वर्द्धि के लिए इन राशि के स्वामीयो के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। तुला राशि जिसका स्वामी खुद शुक्र है जो कि न्याय संगत होने के साथ साथ भौतिक सुखों में वृद्धि का भी कारक सिद्ध होता है। धनु राशि जिसका स्वामी खुद गुरु है और वो भी 16 अप्रैल को उदय हो जायेगे।।गुरु प्रधान व्यक्ति न तो किसी से दबते है ना किसी पर अपना अधिकार दिखाते है ये व्यक्ति खुद के आधार पर ही अपने जीवन को आधारित बनाते है।
।।इति शुभमस्तु।।
शिल्पी पाराशर ज्योतिषाचार्य कनखल, हरिद्वार