Uncategorized

एचआरडीए के वीसी बने मेन ऑफ दी सिरीज़

एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह
प्रतियोगिता में बनाए सबसे ज्यादा 339 रन

हरिद्वार।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह को जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ओर से आयोजित सातवीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग में बेस्ट बल्लेबाज के खिताब से नवाजा गया है। अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 339 रन बनाए। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने फाइनल में लक्सर क्रिकेट एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की।
एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने प्रतियोगिता के सभी मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और हरिद्वार क्रिकेट क्लब को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभायी। शुरुआती मुकाबले में अंशुल सिंह ने 154 रनों की नाबाद पारी खेली थी। फाइनल मैच में भी उन्होंने 37 रन की पारी खेली। प्रतियोगिता में सबसे अधिक 339 रन बनाने वाले अंशुल सिंह को लीग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया। वहीं वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज मोहम्मद सुहेल को बेस्ट बॉलर और लक्सर क्रिकेट एकेडमी के ऑलराउंडर विमल शर्मा को मैन आफ द सीरिज का खिताब दिया गया।
प्राधिकरण के वीसी आईएएस अंशुल सिंह की खेल प्रतिभा और उनकी खेल भावना को सभी ने सराहा। बता दें कि वीसी अंशुल सिंह की पहल पर भल्ला स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल का ग्राउंड बनाया जा रहा है। जहां आईपीएल जैसे मुकाबले हो पाएंगे। इसी साल से यहां रणजी के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। वहीं तीन इंडोर पिच भी बनाई जा रही है, जहां क्रिकेटर प्रैक्टिस कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *