Uncategorized

फूल फरोशी के अवैध कारोबार के खिलाफ यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फूलफरोशी के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करें नगर निगम: गोकुल सिंह रावत
हरिद्वार।
उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत के नेतृत्व में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त अमरजीत कौर के माध्यम से नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर हर की पौड़ी से लेकर घंटाघर तक अवैध अतिक्रमण कर प्लास्टिक कैन, फूल प्रसाद व अन्य सामग्री बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से यूकेडी के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष फूल फरोशी का ठेका दिया जाता है। नगर निगम के द्वारा उक्त ठेका क्षेत्र का स्थान निर्धारित किया जाता है। इसके अलावा किसी अन्य स्थान पर दुकान लगाकर बिक्री पूर्ण रूप से अवैध है। लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से जगह-जगह सैकड$ों लोगों द्वारा दुकान लगाकर फूल के आलावा प्लास्टिक की केन एवं अन्य धार्मिक सामग्री बेच कर जबरन अतिक्रमण किया जा रहा है। जबकी उक्त नियमावली के अंतर्गत फूल के आलावा अन्य वस्तुआे पर बिक्री पूरी तरह से बंद है। फिर भी इस तरह की अनियमितता बरती जा रही है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन को एेसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।  जगह-जगह उनके द्वारा रास्तों को अवैध रूप से कब्जा कर नगर निगम के मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है एवं ठेकेदार को निजी रूप से फायदा पहुंचाया जा रहा है। एेसे मे यूकेडी कार्यकर्ताओं की मांग है कि एेसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
समाजसेवी राजीव तिवारी ने कहा कि अवैध रूप से बिक्री स्थलों को समाप्त कर निर्धारित जगह फूल फरोशी का कारोबार किया जाना चाहिए। हर की पौड़ी क्षेत्र से लेकर घंटाघर तक नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर जांच कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जल्द ही यदि एेसे अतिक्रमण कार्यों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो यूकेडी के कार्यकर्ता नगर निगम का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों मे मुख्य रूप से सीता देवी, पूरन पांडे, अरविन्द तिवारी, किशन लाल, रूबी कश्यप, लक्ष्मी देवी,राजन कुमार,अंजलि शर्मा,सीता देवी,दीपा सैनी,गोकुल रावत, आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *