हरिद्वार
अलग—अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों से पूछताछ करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत ग्राम गढ$मीरपुर में रहने वाले साजिद (4२) पुत्र वासी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार जब तक कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। कोावाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि मृतक साजिद विकलांग था। आॢथक रूप से कमजोर था। इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो जाता था। मानसिक रूप से परेशान होने के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए । चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त आशु (19) के रुप में हुई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जहरीला पदार्थ सेवन की वजह का पता नहीं चल पाया। परिजन भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे।

















































