Uncategorized

यात्रियों को परेशान करती दो महिलाये दबोची

हरिद्वार।

शिवमूर्ति चौक के पास गस्त ड्यूटी के दौरान पुलिस को खबर मिली कि 02 महिलाऐ लेनदेन को लेकर आपस में मारपीट पर उतारु हैं और आने-जाने वाले यात्रियो से पैसे मांगकर परेशान कर रही हैं।

मौके पर दोनों महिलाओं को समझाने के कई जतन करने के बाद भी हालात और बदतर होने पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को शान्ति व्यवस्था भंग होते देख मौके पर ही हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई आरोपियों मे संगीता निवासी मौहल्ला घनश्यामनगर थाना महाराजगंज जिला- महाराजगंज उ0प्र0, हाल पता रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार उम्र-40 वर्ष । निशा निवासी मौहल्ला ढोलगली आलमबाग थाना कृषणानगर लखनऊ उ0प्र0, हाल पता- राजबिस्कुट पानी की टंकी के पास, थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र-36 वर्ष को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के समक्ष पेश किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम मे उपनिरक्षक  निशा सिंह, प्रीति, सौरभ , अमित आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *