उत्तराखंड हरिद्वार

दो हजार पुलिस कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

–  एसएसपी के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान
– आफिसर्स ने बावर्दी गंगा स्नान लगाए मां गंगा के जयकारे

हरिद्वार।
सावन कांवड़ मेले में करीब पांच करोड़ श्रद्धालुओं के तीर्थनगरी पहुंचने की उम्मीद है। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ के बीच सफाई व्यवस्था चरमरा जाना कोई बड़ी बात नहीं है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड$ मेले में नियुक्त करीब दो हजार पुलिसकर्मियों ने विष्णुघाट, रामप्रसाद गली व हिल—बाईपास में सफाई अभियान चलाकर आमजन एवं कांवड$ यात्रियों को प्रधानमंत्री भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए जागरूक किया। सफाई अभियान का मकसद मेले में गंदगी न फैलायें।
एसएसपी अजय सिंह समेत कांवड मेले में तैनात पुलिस ऑफिसर की मौजूदगी में चलाए गए सफाई अभियान के पश्चात विष्णु घाट में विधि—विधान से पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया गया। सफाई अभियान के दौरान हाल ही में पुलिस विभाग का अंग बनकर विभिन्न ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट ने भी प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट को कांवड ड्यूटी के लिए हरिद्वार बुलाया गया है ताकि वे भविष्य के लिए प्रशिक्षण काल में ही समुचित अनुभव ले पाएं। सफाई अभियान के पश्चात पुलिस कप्तान ने एसपी क्राइम ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत कांवड मेले में नियुक्त तमाम पुलिस ऑफिसर्स ने गंगा घाट में डुबकी लगाकर मां गंगा के जयकारे लगाए। गंगा स्नान करने के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल एसएसपी अजय सिंह एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स ने कनखल स्थित श्री दक्ष मंदिर पहुंच कर रुद्राभिषेक करते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *