हरिद्वार।
नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए शहर कोतवाली व ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दोनों के कब्जे से करीब 11 .58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खडखडी संजीत कण्डारी द्वारा पुलिस टीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार चौहान निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर बताया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 6.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी स्मैक को बेचने की योजना में था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रेल नवीन नेगी पुलिस टीम के साथ लालपुल अंडर पास के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को पकड$ा तो उसकी तलाशी लेने पर उसके हाथ में से 5.3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र स्व. बंसीलाल निवासी राजीव नगर कालोनी ज्वालापुर बताया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है।