-मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी
– दो दिन पूर्व इसी विधानसभा के गांव गाजीवाली में एक घर में भी हुआ था बडा विस्फोट
पथरी/ तसवर।
क्षेत्र के गांव धनपुरा स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अचानक से धमाका हो गया। जिसमें दो लोग घायल हो गये। धमाके की तेज आवाज से आस पडोस में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भिजवाया गया। फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया की कबाडी किसी के यहां से केमिकल का डब्बा खरीद कर लाया था। उसमें कुछ बचा होगा जिसकी गैस बन गई और जब उसे तोड़ने का प्रयास किया तो अचानक धमाका हो गया। धमाके से घटनास्थल पर आग भी लग गई थी, जिसे दमकल विभाग द्वारा बुझा दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी। फे रूपुरा चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक के अनुसार पुलिस भले ही कबाडी की बात का यकीन कर नर्मल घटना मान रही हो। लेकिन क्षेत्र में जिन लोगों को इस बात का पता लग रहा है वह इस घटना पर आशंका जता रहे है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के में ही श्यामपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीवाली में एक घर में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। जिसकी जांच में पुलिस अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकाल पाई।