Uncategorized

सुपरवाइजर से मारपीट करने में दो नामजद

– कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में फैक्टरी में घुसकर सुपरवाइजर से मारपीट करने वाले दो युवकों को नामजद करते हुृए आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दो युवकों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने रामकुमार पुत्र भूप सिंह उपाध्याय ने तहरीर दी कि वह विकासनगर कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर स्थित तनिश मैटल हाउस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं। करण पुत्र किरण पाल व अंकित अपने साथ अज्ञात आधा दर्जन युवकों को लेकर फैक्टरी में घुसे। फैक्टरी में घुस कर उन्होंने गाली—गलौच करते हुए बोला बहुत बड़ा सुपरवाइजर बनता है। कर्मचारियों से बहुत ज्यादा काम करवाता है और मारपीट शुरु कर दी। अधमरा छोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पूरी घटना फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैद हो गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी पर कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मारपीट करने वाले दो युवकों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *