लक्सर।
पुलिस द्वारा अलग—अलग स्थानों से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिनमें से एक शव की शिनाख्त हो गई है। जबकि दूसरे शव की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लक्सर तहसील क्षेत्र के रायसी रेलवे स्टेशन से गिद्दावली गांव निवासी एक ग्रामीण का शव बरामद किया गया है। लक्सर राजकीय रेलवे पुलिस को रायसी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात शव के पडा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस समेत रायसी चौकी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। मगर काफी देर तक भारी मशक्कत करने के बाद मृतक की पहचान हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान गिद्दावली निवासी राकेश शर्मा के रूप में की गई, जो विगत शाम से ही घर से गायब चल रहा था। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक राकेश शर्मा अधिक शराब पीने का आदी था। वही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भी मृतक की मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब के सेवन का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुडकी भेज दिया है।
वही दूसरी ओर लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बहादरपुर खादर रेलवे फाटक के निकट तालाब से भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। किसी व्यक्ति ने लक्सर पुलिस को सूचना दी थी कि बहादरपुर रेलवे फाटक के निकट तालाब में किसी व्यक्ति का शव पड$ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा जल पुलिस के जरिए शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया। आसपास के लोगों द्वारा शव की शिनाख्त कराई गई, परंतु शव की शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुडकी भेज दिया है।