लक्सर।
लक्सर विकास खंड सभागार में दो दिवसीय लखपति दीदी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उक्त व्यवसाय और लक्ष्य को प्राप्त करने में तमाम चुनौतियां और समस्याआें से निपटने के गुर सिखाए गए।
उत्तराखंड सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए ब्लक मिशन मैनेजमेंट यूनिट द्वारा लक्सर नगर में स्थित विकास खंड सभागार में दो दिवसीय लखपति दीदी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान खंड विकास क्षेत्र संबंधित विभिन्न लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची। प्रदेश सरकार के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों पर उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान ब्लाक मिशन मैनेजमेंट यूनिट द्वारा मौके पर शिरकत करने के लिए पहुंची। लखपति दीदी को भारत सरकार की विभिन्न योजनाआें के संदर्भ में जागरूक करने का काम किया गया है। जिसमें स्वयं सहायता समूह से जुडकर लखपति दीदी श्रेणी तक की समस्त प्रक्रिया अपनाने की सीख दी गई है। इतना ही नही बल्कि इस दौरान इस व्यवसाय को अधिक प्रभावी और लाभकारी बनाए जाने का भी मूल मंत्र दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाआें को जागरुक करते हुए अपने व्यवसाय और लक्ष्य को प्राप्त करने में तमाम चुनौतियों और समस्याआें से निपटने के गुर भी सिखाएं गए है, ताकि प्रबल रणनीति के साथ—साथ अपने उद्यम और बेहतर तरीके से उसे गतिमान किया जा सके। क्षेत्र की ब्लाक मिशन मैनेजर नीलम सैनी द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के मुताबिक उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व लक्सर खंड विकास अधिकारी पवन सैनी द्वारा किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय समन्वयक एवं अन्य संस्था सदस्य भी शामिल रहे।

















































