Uncategorized

स्मैक के साथ दो भाई दबोचे, तीसरे आरोपी की तलाश जारी

लक्सर।
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान लादपुर जैनपुर गांव के पास दो संदिग्ध युवकों को रोक लिया तथा उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 9.2 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोतवाली के दरोगा पुलिस कर्मियों की टीम के साथ बहादराबाद व पथरी थाने की सीमा से सटे क्षेत्र लादपुर, जैनपुर व रणसुरा के पास गश्त कर रहे थे। इसी बीच उन्होने सोलानी नदी के पुल की आेर जा रहे युवकों को संदिग्ध दिखने पर रोक लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की, तो वह सही जानकारी नही दे पाए। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने मुकर्रम निवासी लादपुर की जेब से 4.7 ग्राम स्मैक व तीन सौ रूपये बरामद किए है। जबकि उसके भाई अकरम की जेब से 4.5 ग्राम स्मैक चार सौ रुपये व उसके पास से इलेक्ट्रोनिक तराजू भी मिली है। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपितो को लक्सर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि पूछताछ में दोनों भाइयो ने बताया कि वह स्मैक पीने के शौकीन है। उन्होने यह स्मैक अपने गांव के सज्जादा उर्फ निप्पल से खरीदी थी। कोतवाल ने बताया कि तीनो आरोपितो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनो भाइयों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *