हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली। वाहन स्वामी की आेर से तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस वाहन चोरों की तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 27 जून को भारत पुत्र गुलाब सिंह निवासी बाईपास रोड बिल्केश्वर मन्दिर रोड हरिद्वार ने तहरीर देकर मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि बाइक जमालपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी। चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों की तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध को चिन्हित किया गया। वाहन चोरी करने वालों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपितों को बैरागी कैम्प बजरीवाला से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम सुरजीत पुत्र रुवपाल निवासी ग्राम बक्सेना थाना हजीतपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश व पंचम पुत्र रामकुमार निवासी निकट शिव मन्दिर ताडगंज आउला जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ करने के बाद दोनों का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।