हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में आटो विक्रम चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वाहन स्वामी ने एक दिन पहले ही पुलिस में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि भूपेन्द्र सिंह पुत्र होशियार सिंह निवासी टांडा माईदास नगीना देहात (हाल निवासी डैन्सो चौक सिडकुल) ने तहरीर देकर आटो विक्रम चोरी होने का 13 नवबंर को मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाले चेहरों के पहचान के प्रयास किए। फुटेज में संदिग्ध युवकों को चिन्हित करने के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के तहत चोरी करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया आटो विक्रम बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अंकित पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम दारानगर कोतवाली नगर बिजनौर जिला बिजनौर व नरेश सिहं पुत्र हेतराम सिंह निवासी मौहल्ला छोटा पुरिया ग्राम स्माऊ थाना चांदपुर जिला बिजनौर बताया। आरोपी आटो विक्रम चोरी कर उसने बेचने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।