हरिद्वार।
जिले में SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान ने एक बार फिर रंग दिखाया है। प्रात:कालीन चेकिंग के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस ने एक संदिग्ध इंडिका कार को घेराबंदी कर रोका और उसमें से करीब 300 किलोग्राम संदिग्ध गोमांस बरामद किया। तीन आरोपी मौके पर धर दबोचे गए, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जब रुड़की से हरिद्वार की ओर आ रही एक संदिग्ध इंडिका कार (रंग: सिल्वर) को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से भागाने की कोशिश की, लेकिन थाना मोबाइल और हाईवे पेट्रोल कार की मदद से कार को क्रिस्टल वर्ल्ड के पास घेर लिया गया। भागने का प्रयास कर रहे दो संदिग्धों को तुरंत पकड़ लिया गया। तलाशी में कार के अंदर से 8 कट्टों में भरा संदिग्ध गोमांस बरामद हुआ।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि यह मांस देवबंद (उत्तर प्रदेश) से लाया गया था और ग्राम भांरापुर व जमालपुर में ज्वालापुर क्षेत्र की ओर डिलीवरी दी जानी थी। तीसरा आरोपी नदीम शांतरसा क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बरामद मांस के नमूने लिए, जबकि संदिग्ध गोमांस को अम्लीय छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।















































