हरिद्वार।
रेलवे स्टेशन पर यात्री से जान पहचान बनाकर उसका एटीएम कार्ड चोरी कर पचास हजार से ज्यादा की नकदी उसके बैंक खाते से निकालने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से एटीएम कार्ड से निकाली गयी राशि व एटीएम कार्ड बदल लिया। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिक है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने जानकारी दी कि अमेठी उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक से रेलवे स्टेशन पर दो युवकों ने दोस्ती कर ली। चालाकी से उनके दो एटीएम कार्ड चोरी करते हुए उनके एटीएम का उपयोग करते हुए 5२ हजार रुपए बैंक खाते से निकाल लिए है। पीडि़त की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एटीएम चोरी करने वाले दोनों आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे सुश्री अरुणा भारती के आदेश पर टीम का गठन की गयी। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की पहचान के प्रयास किए गए। घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। सर्कुलर सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन से दोनों संदिग्ध को दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से एटीएम से निकाली गयी रकम व एटीएम कार्ड बरामद किए। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिक है। दूसरा आरोपी संदीप पुत्र ईश्वर निवासी बवाना जेजे कालोनी भोरगढ नरेला दिल्ली का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।