हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दस मोटरसाइकिलें व बाइकों के खुले पार्टस बरामद किए। आरोपितों ने पूछताछ में खुलासा किया वह नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाआें को अंजाम देते थे। चोरी किए वाहनों को खोल कर उसके पार्टस में रखा गया था। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाआें को रोकने के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। टीम लगातार क्षेत्र में वाहन चेंिकग अभियान चलाकर वाहन चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी। इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक जा रहे हैं। सूचना के आधार पर क्षेत्र की घेराबंदी कर चेंिकग अभियान चलाया। इसी बीच मोटरसाइकिल में दो युवक आते देखे गए। पुलिस चेकिंग देख कर वापस मुडक़र भागने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। युवकों को रोक कर कागजात मांगे तो वह घबरा गए। मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। कोतवाली लाकर पूछताछ करने अपने नाम राव जकी उल्ला उर्फ बब्बन पुत्र सना उल्ला निवासी मौहल्ला कोटरावान थाना ज्वालापुर व मनव्वर पुत्र रुस्तम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर बताया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें व कट्टों में मोटरसाइकिलों के पार्टस बरामद किए। आरोपित नशे की लत के आदी हैं अपनी जरुरत पूरा करने के लिए बाइक चोरी कर उसे खोल कर पार्टस के रुप में बेचते हैं। मोटरसाइकिलें हरिद्वार व उत्तर प्रदेश के अलग—अलग शहरों से चोरी की हैं। चोरी हुई कुछ बाइक के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि कुछ बाइक के मुकदमा दर्ज नहीं है। पुलिस बरामद मोटरसाइकिलों के स्वामियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।