हरिद्वार।
दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीडन करने का मामला सामने आया है। मायके में रह रही विवाहिता को पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक दे दिया। हत्या करने की धमकी दी। उसके साथी ने मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार आरोपी पति और ससुरालियों के साथ उसके साथी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि नरगिस निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर ने तहरीर दी कि उसकी शादी रिजवान पुत्र नईम निवासी मदीना कालोनी हाजीपुर जिला मुजफ्फरनगर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले कम दहेज लाने पर प्रताडित करने लगे थे। मजबूर होकर वह अपने मायके में आ गई। काफी समय से यहीं रह रही है। पांच लाख रुपये की रकम लाने पर ही ससुराल वाले ससुराल आने की बात कर रहे थे। 15 जुलाई को पति रिजवान घर पर आया और उससे मारपीट कर दी। गाली—गलौज करते हुए उसे तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। आरोपी पति, ससुराल वाले व उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।