उत्तराखंड हरिद्वार

यातायात पुलिस चालान ही नहीं काटती सेवा और सहायता भी करती है

हरिद्वार।

दूधाधारी और आरटीओ चौक के बीच विक्रम और बाइक का एक्सीडेंट हुआ था  जिसमें बाइक सवार व्यक्ति जसपाल डोईवाला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर उपस्थित को एएसआई यातायात नवनीत त्यागी,एएसआई यातायात बिरेंद्र पांडे,चालक मुकेश कुमार एवं प्रमोद द्वारा 108 एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए समय से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार देकर घायल जसपाल को राहत पहुंचाई।

बीते दिनों यातायात पुलिस हरिद्वार की एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था जिसने दिल्ली पुलिस के एक जवान का नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने पर चालान किया था इस दौरान दिल्ली पुलिस का जवान भी महिला पुलिसकर्मी से लगातार बहस करता रहा बावजूद उसके गलत पार्किंग करने पर उसका चालान काटा गया यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हुआ और सभी के लिए एक सबक भी बना था इससे इधर गुरुवार को दूधाधारी चौक से पहले यातायात पुलिस का दूसरा पहलू या कहे की मानवीय चेहरा भी सामने आया जिसमें यातायात पुलिस के एसआई नवनीत त्यागी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को बिना कोई समय गवाएं हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *