लक्सर।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा व वीकेंड के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात लक्सर से डाइवर्ट होगा। लक्सर सीआे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए पुलिस प्रशासन ने यातायात का डायवर्सन वाया लक्सर से होकर किए जाने का निर्णय लिया है तथा यातायात सुरक्षा पर गंभीरता पूर्वक मानीटरिंग की जा रही है।
उत्तराखंड में चरम पर पहुंच चुकी चार धाम यात्रा और हरिद्वार सहित ऋषिकेश जैसी तीर्थनगरियों के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों पर विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों का भारी आगमन जारी है। जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग धर्म नगरी हरिद्वार पर यातायात का भारी भरकम बोझ कम करने के लिए वैकल्पिक सड$क मार्गों का डायवर्जन सुरक्षित किया जा रहा है। जिसकी पुष्टि करते हुए लक्सर तहसील परिसर स्थित कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल द्वारा बताया गया कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम पर चल रही है। जिस क्रम को श्रद्धालुओं की भारी संख्या के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा वीकेंड पर भी पर्यटकों का जबरदस्त आगमन जारी है और इन तमाम परिस्थितियों के दृष्टिगत पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात पर विशेष प्रबंधन के तहत सुरक्षित एवं नियंत्रित आवागमन की दिशा में योजना तैयार की गई है।
सीओ ने बताया कि देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का लक्सर से भी आवागमन हो रहा है। वही राज्य की सीमाओं पर आवश्यक जांच के साथ—साथ चारधाम यात्रा पंजीकरण के चलते संभवत यातायात जाम से निजात हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग का डायवर्जन सुनिश्चित किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल के मुताबिक चारधाम यात्रा के पंजीकरण जांच निर्धारित सीमा क्षेत्र में हो रही है मगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात का दबाव कम करने के लिए उसका डायवर्सन वाया लक्सर से करते हुए हरिद्वार की दिशा में भेजने का निर्णय लिया गया है, ताकि यातायात का दबाव कम करते हुए उस पर नियंत्रण रखा जा सके। उनके मुताबिक पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर गंभीरता पूर्वक लगातार मानीटरिंग की जा रही है।