Uncategorized

तीन मौतों को जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

लक्सर।
तीन दिन पहले अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली से स्कूटी सवार को टक्कर मारकर दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत की नींद में सुलाने वाला फरार आरोपी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय 23 मई को टांडा भागमल में अवैध खनन चोरी कर ले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली के चालक  ने  तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर स्कूटी सवार स्कूल संचालक की स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया व ट्रैक्टर के नीचे दबने से स्कूल संचालक व गांव के ही पांच वर्ष के बालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मृत्यु हो गई थी। स्कूल संचालक की पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी जिसका दौरान उपचार एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी।  अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हुई दुघर्टना की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए  एसएसपी अजय सिंह ने अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली चालक व अन्य के विरूद्ध कड$ी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। गंगा नदी से आरबीएम चोरी कर परिवहन करने वाले वाहन चालक गुड्डू पुत्र अमन निवासी—ग्राम टांडा भागमल व अन्य के विरूद्ध कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया। फरार आरोपी गुड्डू पुत्र अमन निवासी ग्राम टांडा भागमल लक्सर को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *