Uncategorized

तीन दिवसीय प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस वालीबॉल क्लस्टर प्रतियोगता का किया शुभारंभ

 

हरिद्वार।

40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 03 दिवसीय ‘‘22वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस वालीबॉल क्लस्टर (वालीबॉल,सेपक टाकरा) प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे करण सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड उपस्थित रहे। प्रभारी सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार द्वारा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात समस्त जनपदों एवं वाहिनियों से आयी टीमों के टीम मैनेजरों से परिचय कराया गया। समस्त टीमों द्वारा अपनी-अपनी ध्वजाओं के साथ मार्च-पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान-प्रणाम दिया गया।
मेजबान 40वीं वाहिनी के टीम कप्तान कान्सटेबल धनवीर द्वारा समस्त टीमों के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता मे खेल भावना एवं ईमानदारी के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलवाई गयी। शपथ के उपरान्त आयोजन समिति के सचिव सुरजीत सिंह पंवार प्रभारी सेनानायक 40वीं वाहिनी हरिद्वार के अनुरोध पर मुख्य अतिथि करण सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड द्वारा प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ की घोषणा की गयी। प्रतियोगिता में 11 जनपदों, 05 वाहिनियों एवं जी0आर0पी0 सहित कुल 17 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। खेल के प्रथम दिवस में पहले वालीबॉल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि करण सिंह नगन्याल द्वारा सर्विस देकर किया गया। आज के मुख्य अतिथि को राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की प्रतिकृति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर वाहिनी के अधिकारियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। पहला मैच जनपद देहरादून एवं 31वीं वाहिनी, रूद्रपुर के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद देहरादून दो-शून्य से विजयी रही। आज के अन्य मैचों में आई0आर0बी द्वितीय देहरादून ने जनपद रूद्रप्रयाग को, 46 वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने जनपद टिहरी गढ़वाल को एवं आई0आर0बी प्रथम बैलपड़ाव, रामनगर ने जनपद नैनीताल को दो-शून्य के समान अंतराल से पराजित किया।
सेपक टाकरा मे पहला मैच आई0आर0बी द्वितीय एवं 46 वीं वाहिनी पीएसी के मध्य खेला गया। जिसमें 46 वीं वाहिनी पीएसी 02-00 से विजयी रही।
अच्छा खेल दिखा रहे खिलाड़ियों का मैदान में उपस्थित पुलिस मॉर्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के बच्चों एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से लगातार उत्साहवर्धन किया।
तकनीकी टीम में पी0सी0 अनवर खान, मु0आ0 पंकज (कोच उत्तराखण्ड पुलिस वालीबॉल टीम), ए0एस0आई0 सुनील तोमर, ए0एस0आई0 लोकेश शर्मा, रेफरी गौरव लोहान, राजू, रजत, रजत कुमार द्वारा निष्पक्ष रूप से प्रतियोगिता करायी जा रही है। प्रतियोगिता के दौरान मंच संचालन दलनायक कमल सिंह एंव गुल्मनायक गीता उप्रेती द्वारा किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी सहायक सेनानायक, आदेश कुमार शिविरपाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वारा एवं विभिन्न व्यवस्थाएं जननायक ओमप्रकाश, अनुपमा राणा, राकेश धीमान, कमल सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिंह भण्डारी, ए0पी0सी0 मो0 आरिफ, ए0पी0सी0 सुनील कुमार आदि द्वारा कुशलता पूर्वक संपादित की गयी।

आज की प्रतियोगिताओं के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर शान्तनु पाराशर, नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी (भेल) संजय पँवार, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जे0पी0जुयाल, मोहन लाल, ट्री ट्रस्ट ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष विजय पाल सिंह बघेल, प्रमुख समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, एस0के0 राजन, पुलिस मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज भट्ट आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *