– बदमाशों ने पेट्रोल पंप में भी की थी तोडफोड
हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस को बड$ी सफलता हाथ लगी। एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर पेट्रोल पंप कर्मचारी से मोबाइल फोन व पैसे लूटने वाले उत्तरप्रदेश के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप में तोडफोड भी की थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार को राजेंद्र अग्रवाल पुत्र स्व. आेमप्रकाश निवासी बिल्केश्वर कालोनी कोतवाली नगर ने थाना सिडकुल में शिकायत कर बताया कि उसका डैन्सो चौक के पास एआर फिलिंग नाम से पेट्रोल पंप है। शुक्रवार को होली के कारण पेट्रोल पंप बंद था और सभी कर्मचारी छुट्टी पर थे। रात्रि में पेट्रोल पम्प देखरेख के लिए एक कर्मचारी रामचन्द्र पुत्र राम प्रताप यादव निवासी डैन्सो चौक सिडकुल मौजूद था। इसी दौरान रात्रि 1१ बजे करीब स्प्लेंडर बाइक पर स्वार हो कर तीन बदमाश पेट्रोल पंप में आए और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। साथ ही पेट्रोल पंप में भी तोड$फोड$ की। जब कर्मचारी ने विरोध किया तो उसके जेब से मोबाइल फोन व 5500 रूपए भी लूट लिए। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने मामले में शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाले। जिसके बाद थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। एसएसपी ने टीम को तत्काल मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा सुराग जुटाते हुए कड$ी मेहनत व आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगालतें हुए रावली महदूद जाने वाले तिराहे के पास से घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल पता नरेंद्र कुमार पुत्र श्याम पाल महादेवपुरम का मकान सिडकुल जनपद हरिद्वार, अंकित पुत्र मेघराज निवासी ग्राम मोहनपुर गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल पता महादेवपुरम का मकान थाना सिडकुल, पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर व मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी करियापुर डेरापुर थाना अमराहट जिला कानपुर देहात उत्तरप्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम का मकान सिडकुल जनपद हरिद्वार बताया। थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि तीनों के कब्जे से लुटा गया मोबाइल व 3900 रूपए बरामद हुए है। घटना में शामिल स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, हेड कांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।