– परिजनों के शोर मचाने पर क्षेत्रवासियों ने आरोपी को दबोचा
– पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरु की
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाले ट्रेवल्स कारोबारी के घर में घुस कर तमंचा तान कर जान से मारने की धमकी दी।परिवार के लोगों के शोर मचाने पर मोहल्ले वालों ने धमकी देने वाले आरोपी को दबोच लिया। पीडि़त कारोबारी ने धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच कर शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाले ट्रेवल्स कारोबारी मोहम्मद नवाज पुत्र जफर अब्बासी निवासी मोहल्ला पांवधोई राम रहिम कालोनी ने पुलिस में तहरीर देकर घर में घुस कर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी दी कि उसका टूर एण्ड ट्रेवल्स का कारोबार है। शैलेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी बहादरपुर जट हरिद्वार से उसकी पहचान हुई थी। उसका शहर के मोजिज व्यक्ति व जिम्मेदार लोगो से मिलना जुलना होता रहता है । शैलेन्द्र उससे काफी समय से रंजिश रखता है। मंगलवार को वह अपने घर पर सो रहा था। शैलेन्द्र घर में घुस आया। सिर पर तमंचा तान दिया इस घटना से परिवार सहम गए। जान से मारने कि नियत से सिर पर तमंचा ताना गया। परिवार वालो ने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग इक_ा हो गये। मोहल्ले वालों को आता देख शैलेन्द्र भागने कि कोशिश करने लगा। जाते—जाते जान से मारने की धमकी दे गया। मोहल्ले वालों ने घेराबंदी कर धमकी देने वाले को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीडि़त कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।