सरकारी नीतियों के खिलाफ हरिद्वार के व्यापारी हुए लामबंद, हजारों ने सड़को पर उतर कर किया प्रदर्शन
हरिद्वार।
खराब मौसम के बावजूद हरिद्वार के व्यापारियों का हजूम आज सड़कों पर उमड़ पड़ा
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला एवं शहर इकाई के आह्वान पर आक्रोशित व्यापारी, बस अड्डा स्थानांतरण कॉरिडोर योजना जाहन्वी मार्केट के स्थानांतरण और प्रस्तावित महा योजना 2041 में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर उद्वेलित है।। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर के संयोजन और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा और शहर महामंत्री अमन शर्मा के संयुक्त संचालन में संचालित इस हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश केसवानी और पूर्व जिला अध्यक्ष और प्रदेश सचिव सुरेश गुलाटी ने कहा कि आज हरिद्वार का व्यापारी सरकारी नीतियों से त्रस्त होकर सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गया है। आकर्षित व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर और जिला प्रभारी विजय शर्मा ने कहा की अब हरिद्वार का व्यापारी अपने हितों को लेकर जागृत हो चुका है और किसी प्रकार के उत्पीड़न को नहीं सहेगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार में बस अड्डा स्थानांतरण, कॉरिडोर योजना, जानवी मार्केट स्थानांतरणको रद्द करने के लिए किसी भी हद तक जाकर आंदोलन करेगा।। युवा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा और तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा की व्यापार मंडल हर चुनाव में भाजपा का समर्थन करता रहा है परंतु हरिद्वार के व्यापारियों की पीड़ा और दर्द सुनने के लिए कोई जनप्रतिनिधि तैयार नहीं है । प्रदेश सचिव कमल बृजवासी और राजेश पुरी ने कहा की हम शहर किया विकास और सौंदर्य करण के खिलाफ नहीं है परंतु व्यवस्था बनाना प्रशासन का काम है व्यापारियों को उजाड़ना उनको रोजी-रोटी से विंचित करना इस बात का व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा। ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता और विकी तनेजा ने कहा की हरिद्वार में व्यापारी एकजुट है किसी भी व्यापारी पर संकट होगा तो पूरे हरिद्वार जिले की इकाइयां एक मुट्ठी बनकर एक साथ खड़ी रहेंगे उन्होंने हरिद्वार के व्यापारियों के संघर्ष में ज्वालापुर व्यापार मंडल के व्यापारियों की प्रतिबद्धता को दोहराया। वरिष्ठ व्यापारी नेता सुभाष चंद्र और विष्णु शर्मा ने कहा की हरिद्वार के व्यापारियों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सरकार के हर स्तर पर वार्ता की जाएगी और हरिद्वार की व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। इस महा प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजन सेठ बिट्टू पालीवाल, मुकेशभार्गव पार्षद हिमांशु गुप्ता, माधव बेदी राम अरोड़ा, डॉ संदीप कपूर नागेश वर्मा नीरज कपूर अभिषेक गुप्ता अमित गुप्ताअनुज गर्ग मनीष धमीजा कमल अरोड़ा राजेंद्र जैन अनुज तोमरअनुज महेश्वरी आशुतोष वर्मा राजेश खुराना विक्की आडवाणी प्रशांत मेहता सुयश अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा बाली, विष्णु अरोड़ा रमेश अरोड़ा सिद्धार्थ कौशिक प्रेम राणा संगीत मदान, स्वर मदन आशीष बंसल आयुष पाराशर सनी सक्सेना राजू मनोचा निखिल कात्याल, विकास गुलाटी राज अरोड़ा सागर अरोड़ा सुरेंद्र जैन पंकज मित्तल कृष भूटानी, विनोद अरोड़ा योगेश अरोड़ा पंकज अरोड़ा पार्षद महावीर वशिष्ठ, विनोद बृजवासी प्रदीप बृजवासी पार्षद सोहित सेठी, संजीव सिंघल मनीष नेगी गंगाराम प्रधान रमेश विशाल, गौरी शंकर अग्रवाल, विनोद कुमार सचिन विशाल गुप्ता राजू बक्शी, अमित पाहवा, सत्यम खुराना तुषार गाबा सागर अक्षय गिरधर राजकुमार गुप्ता भोला अनिल सिंघल शरद अग्रवाल राजन कौशिक, बलरामसेठ गौरव वर्मा गौरव सचदेवा बलकेश राजोरिया आदि हजारोंव्यापारी इस प्रदर्शन में सड़क पर थे।

















































