Skip to content
जागरूक लोगों ने जिम्मेदारी समझते हुए बचाई बच्ची की जान
लक्सर।
सुल्तानपुर कस्बे में पेट्रोल पंप के पास एक युवक द्वारा छोटी बच्ची को खेतों की तरफ ले जाकर उसके साथ अश्लीलता करने पर लोगों की भीड द्वारा युवक की धुनाई कर दी गई। तथा बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर कस्बे में पेट्रोल पंप के पास लोगों की भीड द्वारा एक युवक की जमकर धुनाई कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक एक ढाई वर्षीय बच्ची को पास के ही खेतों में ले जाकर उसके साथ अश्लीलता कर रहा था। बताया गया है कि आस—पास मौजूद अन्य लोगों द्वारा बच्ची के साथ खेतों की ओर ले जा रहे युवक को देख लिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची के साथ अश्लीलता करते देख उन्होंने मौके पर ही आरोपी युवक की घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड जमा होनी शुरू हो गई तो तथा भीड$ के रूप में जमा हुए लोगों ने आरोपित की पिटाई कर दी। वही मामले की सूचना सुल्तानपुर चौकी पुलिस को दी गई। जिसके बाद सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपित युवक को अपनी हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।