लक्सर।
पुलिस विभाग में उस वक्त हडकंप मच गया जब चोरी का एक आरोपित हथकडी सहित पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस चारो और काम्बिंग अभियान चलाकर फरार आरोपित की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू कर दी। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर को दोबारा दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेडी मुबारिकपुर गांव निवासी सोनू पुत्र सुखपाल सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि विगत दिन दो चोरों द्वारा उसके घर में चोरी कर ली गई है। जिसमें एक चोर को उसने मौके पर ही पकड लिया है। जबकि उसका साथी दूसरा चोर मौके से भागने में सफल हो गया है। पकडे चोर को भी उसने पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर दूसरे आरोपित की तलाश कर रही थी। पीडित पक्ष के सोनू ने बताया कि मौके पर पकडे गए चोर ने अपना नाम रंजीत पुत्र योगेंद्र निवासी सोसायटी रोड लक्सर बताया था। उन्होने चोर को बाइक सहित स्वयं ही पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया था। जबकि रंजीत ने अपने दूसरे फरार साथी का नाम अंकुर पुत्र बिरम बताया है, जो अभी फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में उस समय हडकंप मच गया जब रंजीत पुत्र योगेंद्र मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान हथकडी सहित पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। पुलिस चारों तरफ कांबिंग के जरिए युद्ध स्तर पर फरार आरोपित की तलाश कर रही है। लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि फरार आरोपित को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा तथा उसके खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।