लक्सर।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे महिला एवं पुरुष कावडियों संग सुल्तानपुर क्षेत्र में अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। इससे कावड$ यात्रा को लेकर पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता है।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर इलाके में हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की आेर वापस लौट रहे महिला एवं पुरुष कांवड़ियों के साथ रात्रि के वक्त कुछ लोगों द्वारा अभद्रता की गई। शनिवार की दोपहर इस बात की पुष्टि करते हुए पीडित कांवड़ियों ने बताया कि सुल्तानपुर क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा उनके साथ बदसलूकी करते हुए अभद्रता की गई। घटना के वक्त महिला कावड़िया भी उनके साथ में थी पर घटना को अंजाम दे रहे लोगों द्वारा की गई अभद्रता को सहन करते हुए वह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। बताया गया है कि लक्सर क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव में स्थापित कावड$ सेवा शिविर में पहुंचकर पीड़ित कांवड़ियों द्वारा रात्रि के वक्त घटित घटना की आप बीती सुनाई। जिसका संज्ञान लेकर कावड सेवा समिति द्वारा भी अपना कड़ा एतराज जाहिर किया गया। वहीं दूसरी और आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत कावड यात्रा को लेकर यातायात मार्ग में कोई भी पुलिस प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद नही है। जिसके चलते पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड$े हो रहे है।