लक्सर।
बुक्कनपुर गांव में एक युवती के गायब होने के मामले को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक पक्ष के घायल हुए लेख सिंंह के परिजनो ने उसे लक्सर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों द्वारा उसे हरिद्वार के लिए रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर तहसील क्षेत्र के बुक्कनपुर गांव में बुधवार सुबह करीब दस बजे गांव से तीन दिन पूर्व गायब हुई एक युवती के मामले में हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से जमकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस दौरान गोलियां चलने की खबरे भी सामने आई थी। जिस पर विराम लगाते हुए पुलिस द्वारा गोलियां चलने की घटना से इन्कार किया जा रहा है। एक पक्ष के अजीत सिंह के मुताबिक गांव की युवती के गायब होने की बात को लेकर उनके पक्ष के लेख सिंह व ग्राम प्रधान पक्ष के लोगो में कहासुनी हो गई तथा इसी कहासुनी के चलते दोनों पक्षों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें लेख सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि झगड$े में दूसरे पक्ष का एक युवक भी घायल हुआ है।
अजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल घायल हुए लेख सिंह को गंभीर अवस्था में लक्सर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे हरिद्वार स्थित हायर सेंटर में रेफर कर दिया है। जहां घायल का उनके परिजनों द्वारा उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक फायरिंग की घटना से इन्कार करते हुए तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं अजीत सिंह पक्ष के लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व उन्होंने युवती गायब होने के मामले में पथरी पुलिस को तहरीर दी थी, किंतु पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नही की है। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने इस झगड$े को अंजाम दिया है।