लक्सर।
तहसील मुख्यालय गेट के बाहर सड$क पर दोनों तरफ गाडियां खड$ी होने के कारण जाम जैसी स्थिति बन जाती है। तहसील मुख्यालय पर जाने वाले फरियादियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड$ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने सोमवार को सड$क किनारे खड$ी गाडि$यों को वहां से हटवाया। जिससे तहसील मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है।
तहसील मुख्यालय पर प्रत्येक दिन फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते है। किंतु तहसील के गेट से लेकर मेन रोड तक कार व बाइकों की लंबी कतार लगी रहती है। जिसकी वजह से लोगों को तहसील में आने—जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड$ता है। तहसील मुख्यालय पर किसी कार्य से गए कुशलपाल सिंह ने बताया कि तहसील के बाहर एक साइड में कार व बाइक खड$ी रहती है। जिसकी वजह से सड$क पर जाम लग जाता है। उनका कहना था कि प्रशासन को चाहिए कि वह उन गाडि$यों को वहां से हटवाए, ताकि सड$क पर आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना ना करना पड$े।
ग्रामीण विनीत चौधरी, सुखबीर सिंह व चौधरी बृजपाल आदि का कहना है कि तहसील मुख्यालय के बाहर गाडि$यां खड$ी होने की वजह से जब अन्य वाहन रास्ते से गुजरते हैं, तो उन्हे भी निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड$ता है। इसलिए इन गाडि$यों को तहसील मुख्यालय के गेट से हटाकर अन्य दूसरे स्थान पर खड$ी करनी चाहिए। ताकि रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी ना हो। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने सोमवर को तहसील के बाहर खड$े वाहनों को हटवाया। उन्होंने कहा कि तहसील मुख्यालय पर आने जाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की दिक्कते नही होने दी जाएंगी।