उत्तराखंड हरिद्वार

क्या प्रशासन को फिर किसी के घर का चिराग बुझने के इंतजार है.?

हरिद्वार।

बीते महीने लक्सर रोड कनखल में सतीकुंड के निकट एक छात्र की खनन वाहन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन और शोक जाहिर किया था और प्रशासन से मांग की गई थी के स्कूल टाइम में तो कम से कम खनन वाहनों का इस रोड पर आवागमन बंद होना चाहिए आपको बताते चलेंगे यह मांग कोई नई-नही थी वर्षों पहले से स्कूल टाइम में इन अवैध खनन वाहनों को रोकने की मांग की जाती रही है। जब-जब इस रोड पर इन खनन वाहनों द्वारा ऐसी दुर्घटनाएं घटती हैं और उनमें अब तक कई छात्र, युवा और दंपति कालका ग्रास बन चुके हैं। बावजूद इसके यह अवैध खनन वाहन इस रोड पर आज भी स्कूल टाइम में धड़ल्ले से चलते देखे गए। सबसे बड़ी बात यह है कि कनखल थाना क्षेत्र की जगजीतपुर चौकी से गुजर कर यह सभी खनन वाहन शहर में प्रवेश करते हैं। इन खनन वाहनों पर ना तो आगे नंबर प्लेट है ना ही पीछे तो यह वहां भी अवैध वाहन और अवैध खनन सामग्री से लबालब भरकर तेज गति से शहर के अंदर दौड़ते मौत के यमदूत हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन आंख पर पट्टी बांधकर इन्हें स्कूल टाइम में शहर के अंदर आने दे रहा है अब इसमें लापरवाही मानी जाए चक मानी जाए या जानबूझकर विटामिन एम के चक्कर में जनता की जान जोखिम में प्रशासन डालने में लगा है। ना तो इस रोड पर कभी इन अवैध वाहनों को परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा पकड़ कर कोई कार्रवाई की गई ना ही पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान इन वाहनों को पकड़ा गया है बिना नंबर प्लेट के यह सड़क पर दौड़ते यमराज के समान दिखाई देते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *