हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद के कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है। मूल रुप से देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। शव चार से पांच दिन पुराना है।
सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि किराए के कमरे में रहने वाला युवक मृत अवस्था में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक की शिनाख्त संजीव शर्मा (45) पुत्र नरेंद्र शर्मा निवासी रामनाथ देवरिया उमानगर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल) के रुप में हुई। वह पिछले दो माह से किराए के कमरे में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत था। किराए के कमरे में अकेला रहता था। सोमवार सुबह मकान मालिक अपने मकान से दूसरे मकान पर जो किराये पर दे रखा है वहां पहुंचा तो काफी बदबू आ रही थी । खिड$की से अंदर देखा तो संजीव शर्मा मृत अवस्था में पड$ा हुआ था। शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा था। गर्मी की वजह से शव में से काफी बदबू आ रही थी। शव कई जगह से सड$ चुका था। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक मौत लग रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल जाएगी।