– पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार/ कालू।
कनखल थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मकान मालिक केे कमरे का सामान बाहर निकाल कर रख दिया। पीडि़त मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। कमरे में रखे जेवरात व नगदी सामान में नहीं मिले। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि फुलवति पत्नी रमेश कोरी निवासी खन्नानगर गली नंबर-2 ज्वालापुर ने तहरीर दी कि मेरे बेटे योगेश कुमार है जिसके नाम एक मकान है कुमार टावर टावर वाली गली सतीकुण्ड कनखल में है। नीचे के तल पर राहुल चौधरी किराये पर रहता है। एक कमरा हमारे पास है। कभी— कभी देखरेख मे सतीकुण्ड वाले मकान पर आती हूं। पति की तबियत खराब होने के कारण खन्नानगर वाले मकान में चली गयी। जब वापस सतीकुण्ड स्थित कमरे में सारा रखा सामान बहार रखा था। कमरे के दरवाजे पर ताला लगा था। कमरे सें निकाले गए सामान में जेवरात व पांच हजार की नकदी नहीं थी। सामान के बारे में राहुल चौधरी व उसकी पत्नी अनुराधा चौधरी से पूछा गाली गलौच कर कहा कि तू यहा से चुपचाप बाहर चली जा दोबारा आने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। तहरीर के आधार पर दंपति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।