हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले परिवार की अकेली नाबालिग बेटी के कमरे में अकेला होने पर घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पकड़े गए आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले परिवार ने दो दिन पहले तहरीर देकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म करने वले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में जानकारी दी कि 18 अक्टूबर को उसकी पत्नी व काम करने के लिए फैक्टरी में गए थे। घर पर उसकी चौदह वर्षीय बेटी अकेली थी। बेटी के अकेली होने का फायदा उठाकर क्षेत्र में रहने वाला युवक घर में जबरन घुस गया। बेटी को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। फैक्टरी से लौटने के बाद बेटी ने आपबीती बतायी। तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की तलाश शुरु की गयी। मुखबिर की सूचना पर गैस प्लान्ट स्थित विजन रेजिन्स एण्ड रिसोल प्राइवेट लिमिटेड के सामने ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर लिया। राजकुमार पुत्र संतराम निवासी नया गांव थाना शेरपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी सिडकुल स्थित फैक्टरी में काम करता है और किराए के मकान में रहता है।
















































