फैक्टरी में काम करने वाली सहकर्मी ने दर्ज कराया था मुकदमा
हरिद्वार ।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले पांच हजार के इनामी फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की आेर से तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पकड़े गए आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीडि़ता आरोपी के साथ फैक्टरी में काम करती थी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि करीब पंद्रह दिन पहले क्षेत्र में रहने वाली युवती ने तहरीर देकर फैक्ट्री में साथ काम करने वाले युवक पर दुष्कर्म कर व अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था । आरोपी की तलाश में टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही थी । फरार होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। लगातार फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम उसके घर उसके घर सहारनपुर में दबिश दे रही थी। हत्थे न चढ़ने पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सलेमपुर चौक बहादराबाद जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी सचिन कुमार पुत्र अमन कुमार निवासी ग्राम थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर उत्तर प्रदेश से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।