डेढ़ महीने किया था युवक पर तमंचे से फायर
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल ठीक करवा रहे युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर तमंचे से फायर करने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कनखल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने पहले तमंचे से फायर करने वाले फरार आरोपी को टीम ने मुखबिर की सूचना पर कनखल पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेडी कनखल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। 19 अक्टूबर को अवधूत मंडल स्थित मैकेनिक की दुकान में मोटरसाइकिल ठीक करवा रहे हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी पर विशू चौहान ने अपने साथी विक्की चौहान, उधम व प्रहलाद के साथ मिलकर मारपीट कर जान की नीयत से मारने से तमंचे से फायर कर दिया था। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज होने पर मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार टीम दबिश दे रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि विशू चौहान ने पंजनहेडी बस अड्डे पर कहीं जाने की इंतजार में पहचान छुपाने के लिए सफेद रंग का हुड पहन कर खड़ा है। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।