– महिला ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा
हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली तीन बच्चों की मां को उसके पति ने तीन तलाक देकर छोड़ दिया। घर पर न आने पर पीडि़त महिला ने पुलिस में तहरीर देकर तीन तलाक देने वाले पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर में तसमीम पत्नि मोहम्मद चांद उर्फ चांदू पुत्री सत्तार निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर ने मौ चांद उर्फ चांदू पुत्र खुरर्शीद निवासी ईदगाह रोड मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर के विरुद्ध तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता ने तहरीर में जानकारी दी कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व मुस्लिम रिती रिवाजों व पूर्व दानदहेज के साथ की गई थी। शादी के बाद वह एक बेटी व दो बेटों की मां है। शादी हुई है तब से आज तक हंसी खुशी रहती थी पिछले लगभग एक साल से साथ मारपीटकरने लगा। उसे शक है कि अन्य लडकी के साथ गलत संबंध हैं। कुछ दिन पहले को किसी बात को लेकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया इसका विरोध किया तो विपक्षी मारपीट करने लगा। मारपीट करते करते समय तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह दिया। उसे बच्चों समेत मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। करीब दो घण्टे बाद जब मौहल्ले के लोगो का पता चला कि रोने व चिल्लाने की आवाज पर लोगो ने दरवाजा खोलकर घर में भिजवाया। इस घटना के बाद घर पर आना छोड़ दिया। मोहल्ले वालों को कहने लगा कि उसे तलाक दे दिया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।